देश का हरेक नागरिक चाहता है कि यदि किसी हादसे के समय वह पुलिस को बुलाए तो वह अविलम्ब मौके पर पहुंच जाए। वैसे भी एक प्रजातांत्रिक एवं आधुनिक देश के नागरिक के मन में पुलिस के संबंध में सबसे पहले यह विश्वास होता है कि जब भी उसे पुलिस की जरूरत होगी बस एक फोन मिलाते ही वह आ जाएगी। सभी विकसित प्रजातांत्रिक देशों की पुलिस व्यवस्था की आधारशिला ऐसी ही इमरजेंसी हेल्पलाइन सेवा में होती है। भारत में आज जब हर दूसरे इंसान के हाथ में मोबाइल फोन आ चुका है तो ऐसी इमरजेंसी हेल्पलाइन पर पुलिस की परिकल्पना तो की ही जा सकती है
क्या भारत में भी एक फोन कॉल पर पहुंचेगी पुलिस?

Be the first to comment on "क्या भारत में भी एक फोन कॉल पर पहुंचेगी पुलिस?"