फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बी.पी.टी.पी. में तैनात ए.एस.आई अमर सिहं सेक्टर- 31 थाना एरिया मे होने वाली चोरी की वारदात के सम्बंध में मुखबर से खबर लेने के बाद पल्ला से बी.पी.टी.पी. की तरफ जा रहा था। उसने देखा कि कठपुला और ऐतमादपुर के बीच आगरा
कैनाल नहर पर 50-60 लोगों की भीड लगी हुई थी। उसने भीड क़े लोगों से पूछा कि वहां क्या हुआ है, जो इतनी भीड लगी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक औरत नहर में गिर गई है। नहर में गिरी औरत को देखकर ए.एस.आई. अमर सिहं को अहसास हुआ कि वह जिन्दा है। उसने तुरन्त बिना किसी देरी के उस औरत को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी
Be the first to comment on "नहर में कूद गयी महिला तो जांबाज पुलिस वाले ने लगा दी छलांग और बचा लिया"