दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल फर्ज के लिए शहीद हो गया। गत 19 अगस्त को बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक महिला से लूटपाट करके भाग रहे दो बदमाशों को कॉन्स्टेबल आनंद सिंह (49 साल) ने बड़ी बहादुरी से दबोच लिया था, लेकिन तीसरे बदमाश ने उस पर गोली चला दी थी जो उसकी छाती में लगी जिससे कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच तीनों आरोपी फरार हो गए।
बदमाशों से हुए मुकाबले में सिपाही शहीद

Be the first to comment on "बदमाशों से हुए मुकाबले में सिपाही शहीद"